नई दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद कनिमोझी, टी शिवा और उनके अन्य साथी सांसद सदस्यों ने निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के मुद्दे पर गुरुवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। द्रमुक का कहना है कि परिसीमन में तमिलनाडु के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
कनिमोझी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “हमारे नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन परिसीमन और उससे राज्यों के हितों पर संभावित प्रभाव के बारे में चिंता जताते आ रहे हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि परिसीमन निष्पक्ष तरीके से हो। हम यह भी चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस मामले में स्पष्टीकरण दे, लेकिन सरकार हमें केवल भ्रमित कर रही है।”
प्रदर्शन कर रहे द्रमुक सांसद एक बैनर लिए हुए थे। उस पर - निष्पक्ष परिसीमन- नारा लिखा था । ये सांसद मांग कर रहे थे कि केंद्र सरकार उनकी चिंताओं का समाधान करे और यह सुनिश्चित करे कि परिसीमन प्रक्रिया निष्पक्ष हो।
द्रमुक सांसद टी शिवा ने ऐसी टी-शर्ट पहनी हुई थी, उसपर लिखा था, ‘निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा।’
उन्होंने कहा , “हमारा यह विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ द्रमुक की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन का हिस्सा है, हमारी पार्टी का मानना है कि परिसीमन से तमिलनाडु और कई अन्य राज्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।”